बिजनेस

मैच्योरिटी से पहले 5 साल की FD तोड़ी? ब्याज और टैक्स दोनों में लगेगा झटका

पोस्ट ऑफिस की स्कीमें हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही हैं, कई बार जिंदगी में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और लोग FD को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने का सोच लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। पहले जान लीजिए कि ऐसा करने पर आपको कितना नुकसान हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

पोस्ट ऑफिस की स्कीमें हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही हैं, क्योंकि इनमें सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न मिलता है। इनमें सबसे पॉपुलर है 5 साल की टाइम डिपॉजिट (FD), जिसमें आपको अच्छा ब्याज और साथ ही टैक्स बचाने का फायदा भी मिलता है। ज्यादातर लोग यही सोचकर इसमें निवेश करते हैं कि 5 साल बाद एक मोटी रकम हाथ में आएगी।

FD Maturity Loss

लेकिन कई बार जिंदगी में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और लोग FD को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने का सोच लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। पहले जान लीजिए कि ऐसा करने पर आपको कितना नुकसान हो सकता है।

क्या कहते हैं नियम?

5 साल की पोस्ट ऑफिस FD को आप पहले 4 साल तक किसी भी हालत में नहीं तोड़ सकते। यानी यह अवधि पूरी तरह लॉक-इन होती है। अगर आप 4 साल पूरे होने के बाद और 5 साल पूरे होने से पहले FD तोड़ते हैं, तो आपको तय 7.5% ब्याज नहीं मिलेगा। इसकी जगह केवल 4% ब्याज (जो कि बचत खाते की दर है) मिलेगा। इतना ही नहीं, जो ब्याज आपको पहले से मिल चुका है, वह भी आपकी रकम से एडजस्ट कर लिया जाएगा।

End Of Feed