बिजनेस

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही इस्तेमाल कैसे करें? जानें सबसे बेस्ट तरीका

आजकल लगभग हर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सुविधा देता है। जब भी आप कार्ड से शॉपिंग, बिल पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपके खाते में पॉइंट्स जुड़ते रहते हैं। कई बार लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर सही तरह से इस्तेमाल करें तो ये पॉइंट्स आपके बड़े काम आ सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

क्रेडिट कार्ड कंपनियां हर खर्च पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स देती हैं। ये पॉइंट्स एक तरह की “इनसेन्टिव” होती है जो आपकी शॉपिंग या बिल भुगतान जैसे व्यवहार को और फायदेमंद बनाती है। लेकिन बात तभी ज़्यादा लाभदायक होती है जब आप ये जानें कि किस तरह इन पॉइंट्स को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

Credit Card Bill Hacks

क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट कैसे करें इस्तेमाल

पहला तरीका है कैशबैक में बदलना। कई बैंक ये सुविधा देते हैं कि आपके क्रेडिट कार्ड बिल से पॉइंट्स के मूल्य को घटा लें। यानी आपके स्पष्ट बकाया बिलAmt कम हो जाएगा। अगर आप वह खर्चा जल्द चुकाना चाहते हैं बजाय किसी मर्चेंडाइज़ या अन्य विकल्प चुनने के, तो कैशबैक एक सरल और सीधे फायदा देने वाला हरक्‍म है।

दूसरा विकल्प है शॉपिंग वाउचर्स या मर्चेंडाइज। कई कार्ड जारीकर्ता ई-कॉमर्स प्लेटफार्म या खुदरा दुकानों के साथ साझेदारी करते हैं, जिससे आप अपने पॉइंट्स के बदले गिफ्ट वाउचर्स, ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट या उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। त्योहारों के समय ऐसे ऑफर अक्सर और बेहतर होते हैं।

End Of Feed