बिजनेस

फेस्टिव सीजन में खरीदना है घर तो जान लें 5-20-30-40 का रूल, EMI में होगी मोटी बचत

अक्सर लोग अपनी क्षमता से ज्यादा का होम लोन ले लेते हैं और फिर सालों तक भारी EMI चुकाने में परेशान रहते हैं। इसी परेशानी से बचाने के लिए एक खास फॉर्मूला है 5-20-30-40 का रूल। यह नियम आपको समझाता है कि कितना महंगा घर खरीदना सही रहेगा और EMI का बोझ कैसे कम होगा।

FollowGoogleNewsIcon

फेस्टिव सीजन में अगर आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं तो सिर्फ इमोशन में आकर बड़ा फैसला न लें। घर खरीदना जिंदगी का सबसे अहम और बड़ा इन्वेस्टमेंट होता है, इसलिए इसे पूरी प्लानिंग के साथ करना जरूरी है। अक्सर लोग अपनी क्षमता से ज्यादा का होम लोन ले लेते हैं और फिर सालों तक भारी EMI चुकाने में परेशान रहते हैं। इसी परेशानी से बचाने के लिए एक खास फॉर्मूला है 5-20-30-40 का रूल। यह नियम आपको समझाता है कि कितना महंगा घर खरीदना सही रहेगा और EMI का बोझ कैसे कम होगा।

Home Loan

5 गुना का नियम

इस नियम के हिसाब से घर की कीमत आपकी सालाना इनकम के 5 गुना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर पति-पत्नी की सालाना इनकम मिलाकर ₹10 लाख है, तो 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का घर नहीं खरीदना चाहिए। इससे आप ओवरबजट लोन लेने से बचेंगे और बाकी खर्चों के लिए भी कैश फ्लो बना रहेगा।

20% डाउन पेमेंट का नियम

घर की कीमत का कम से कम 20% हिस्सा आपको अपनी जेब से डाउन पेमेंट के तौर पर देना चाहिए। जैसे अगर आप 50 लाख रुपए का घर खरीद रहे हैं, तो आपके पास कम से कम 10 लाख रुपए डाउन पेमेंट के लिए होने चाहिए। जितना ज्यादा डाउन पेमेंट करेंगे, उतना कम लोन लेना होगा और EMI भी हल्की रहेगी।

End Of Feed