बिजनेस

10000 रुपए की SIP से कितने दिन में बन जाएंगे करोड़पति?

अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। अगर आपका टारगेट सिर्फ ₹1 करोड़ का है, तो इसके लिए आपको लगभग 20 से 21 साल तक निवेश करना होगा। यानी धैर्य और अनुशासन बनाए रखेंगे, तो ₹10,000 की छोटी SIP भी आपको करोड़पति बना सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

आजकल ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं। वजह साफ है छोटी-छोटी रकम से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करने का सोच रहे हैं, तो आपके मन में जरूर सवाल होगा कि हर महीने 10,000 रुपये की SIP करने पर कितने दन में करोड़पति बना जा सकता है?

SIP Crorepati

SIP से कब बनेगा करोड़पति?

अगर आप हर महीने ₹10,000 की SIP करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो लगभग 25 साल में आपका फंड 2 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस दौरान आपकी कुल निवेश राशि करीब 30 लाख रुपये होगी, जबकि कंपाउंडिंग की ताकत से 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्याज (ग्रोथ) मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर आपके पास लगभग ₹1.70 से ₹2 करोड़ रुपये तक की राशि होगी।

1 करोड़ तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

अगर आपका टारगेट सिर्फ ₹1 करोड़ का है, तो इसके लिए आपको लगभग 20 से 21 साल तक निवेश करना होगा। यानी धैर्य और अनुशासन बनाए रखेंगे, तो ₹10,000 की छोटी SIP भी आपको करोड़पति बना सकती है।

End Of Feed