बिजनेस

SIP Formula: बच्चों को करोड़पति बनाने वाला 65-10-12 का SIP फॉर्मूला, आधी जनता नहीं जानती ये ट्रिक

SIP Formula: SIP का मतलब है हर महीने म्यूचुअल फंड में एक तय रकम का निवेश। इसमें आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश जारी रखने से कंपाउंडिंग का असर दिखने लगता है। SIP से मार्केट के उतार-चढ़ाव का रिस्क भी कम हो जाता है और सबसे बड़ी बात यह निवेश में अनुशासन लाता है क्योंकि आपको हर महीने तय तारीख को ही निवेश करना होता है।
SIP Formula

SIP Formula

SIP Formula: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे को जिंदगी की शुरुआत में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत हो या शादी की तैयारी, ऐसे वक्त पर अगर बच्चे के पास एक मजबूत फाइनेंशियल फंड हो तो जिंदगी काफी आसान हो सकती है। अच्छी बात ये है कि बच्चों के लिए करोड़ों का फंड तैयार करने का तरीका बेहद आसान है SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान।

SIP क्यों है खास?

SIP का मतलब है हर महीने म्यूचुअल फंड में एक तय रकम का निवेश। इसमें आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश जारी रखने से कंपाउंडिंग का असर दिखने लगता है। SIP से मार्केट के उतार-चढ़ाव का रिस्क भी कम हो जाता है और सबसे बड़ी बात यह निवेश में अनुशासन लाता है क्योंकि आपको हर महीने तय तारीख को ही निवेश करना होता है।

65-10-12 फॉर्मूला से कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड?

मान लीजिए आप अपने बच्चे के लिए हर महीने ₹6,500 की SIP शुरू करते हैं। इस रकम को आप हर साल 10% बढ़ाते हैं यानी दूसरे साल में ₹7,150, तीसरे साल में ₹7,865 और इसी तरह आगे। अगर यह निवेश आप लगातार 21 साल तक करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹29 से 30 लाख के बीच होगा। वहीं कंपाउंडिंग की ताकत से यह फंड बढ़कर करीब ₹1 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

आईफोन की EMI से भी सस्ती करोड़पति बनने की शुरुआत

आजकल एक प्रीमियम मोबाइल फोन की EMI भी 5,000 से 6,000 रुपये महीने होती है। यानी जितना पैसा लोग एक फोन की किस्त भरने में खर्च करते हैं, उतने से थोड़ा ज्यादा निवेश करके आप अपने बच्चे के लिए करोड़पति बनने की नींव रख सकते हैं।

यह सिर्फ निवेश नहीं, एक वादा है

यह SIP केवल पैसों का इंतजाम नहीं बल्कि आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने का एक वादा है। सोचिए, जब आपका बेटा या बेटी 21 साल का होगा और आप कहेंगे “ये 1 करोड़ रुपये तुम्हारे नाम”, तो यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं बल्कि आपकी दूरदर्शिता और parental commitment की जीत भी होगी।

भारत की बढ़ती इकॉनमी का फायदा

देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और म्यूचुअल फंड्स लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे माहौल में SIP से बड़ा फंड बनाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। सही प्लानिंग और नियमित निवेश से आप भी अपने बच्चों को करोड़पति बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited