इनकम टैक्स

ITR Forms: वर्ष 2025-26 के लिए सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी, जानिए टैक्सपेयर्स क्या मिली राहत

ITR Forms: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए सभी सातों इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म अधिसूचित कर दिए हैं। छोटे और मझोले टैक्सपेयर्स द्वारा दाखिल किए जाने वाले ITR फॉर्म 1 और 4 को 29 अप्रैल को अधिसूचित किया गया था।

FollowGoogleNewsIcon

ITR Forms : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए सभी 7 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म अधिसूचित कर दिए हैं। छोटे और मध्यम टैक्सपेयर्स के लिए ITR-1 (सहज) और ITR-4 (सुगम) को 29 अप्रैल को अधिसूचित किया गया था, जबकि ट्रस्ट और धर्मार्थ संस्थानों के लिए ITR-7 को 11 मई को जारी किया गया।

आ गए सभी आईटीआर फॉर्म्स

ITR-1 और ITR-4 में पूंजीगत लाभ से जुड़ा बड़ा बदलाव

ITR-1 और ITR-4 फॉर्म में एक अहम बदलाव किया गया है जो लिस्टेड इक्विटी शेयरों से होने वाले लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ (LTCG) से संबंधित है। अब वेतनभोगी और अनुमानित टैक्सेशन प्लानिंग के तहत आने वाले वे टैक्सपेयर, जिनका एक वित्त वर्ष में LTCG 1.25 लाख रुपये तक है, ITR-1 या ITR-4 दाखिल कर सकते हैं। पहले इन्हें ITR-2 भरना होता था।

1.25 लाख रुपये तक के LTCG पर छूट जारी

टैक्स कानून के मुताबिक लिस्टेड शेयरों और म्यूचुअल फंड की बिक्री से होने वाले 1.25 लाख रुपये तक के LTCG पर टैक्स नहीं लगता। इससे अधिक आय पर 12.5% टैक्स लगाया जाता है।

End Of Feed