इनकम टैक्स

Income Tax Return: क्यों जल्द भरना चाहिए ITR , इससे क्या फायदा?

ITR filing 2025: अगर आप सोच रहे हैं कि ITR फाइल करने के लिए 15 सितंबर 2025 तक इंतजार करें, तो बेहतर होगा कि देर न करें। जल्दी फाइल करने से रिफंड भी जल्दी मिल सकता है। अगर कोई टैक्सपेयर्स 15 सितंबर की डेडलाइन से पहले ITR फाइल करता है, तो वह रिफंड और उस पर ब्याज पाने का हकदार होता है।

FollowGoogleNewsIcon

ITR filing 2025: अगर आप सोच रहे हैं कि 15 सितंबर 2025 की बढ़ी हुई समयसीमा से पहले ITR भरने से क्या फायदा होगा। समय मिला है तो सितंबर तक इंतजार करते हैं। लेकिन ज्यादा इंतजार न करें। जल्दी फाइल करने से आपको रिफंड भी जल्दी मिल सकता है। अगर कोई व्यक्ति बढ़ी हुई समयसीमा यानी 15 सितंबर से पहले आयकर रिटर्न फाइल करता है, तो वह पूरी तरह से रिफंड और उस पर ब्याज पाने का पात्र होता है, बशर्ते इनकम टैक्स विभाग द्वारा सफलतापूर्वक सत्यापन और प्रोसेसिंग की जाए।

जल्दी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के फायदे ( तस्वीर- istock)

जल्दी फाइल करने से रिफंड जल्दी मिलता है?

शुरुआत में जब सिस्टम पर लोड कम होता है, तो Centralised Processing Centre (CPC) जल्दी प्रोसेस कर सकता है। आमतौर पर अगर रिटर्न फाइल और ई-वेरिफाई हो गया हो, तो ITR-1 और ITR-4 जैसे साधारण मामलों में रिफंड 4-5 हफ्तों में आ सकता है। लेकिन यह पूरी तरह रिटर्न की जटिलता और समय के दौरान दाखिल रिटर्न की मात्रा पर निर्भर करता है।

रिफंड में देरी कब हो सकती है?

रिटर्न में त्रुटियां, गलत या अधूरी जानकारी, पिछली वर्षों की पेंडिंग जांच। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में सिस्टम चेक्स और लंबित असेसमेंट की संख्या बढ़ी है, जिसके कारण कई रिफंड तब तक रोके जा सकते हैं जब तक पुराने मुद्दे हल न हों।

End Of Feed