बिजनेस

IPO Performance 2025: निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ये 10 आईपीओ, इश्यू प्राइस से नीचे कर रहे ट्रेड

इस साल अबतक कुल 53 मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। इनमें से 38 आईपीओ ​निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिला, जबकि 11 आईपीओ ने निवेशकों को नुकसान कराया है।

FollowGoogleNewsIcon

IPO Performance 2025: इस साल शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, इसके बावजूद आईपीओ के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है। आपको बता दें कि इस साल अबतक कुल 53 मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। इनमें से 38 आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिला, जबकि 11 आईपीओ ने निवेशकों को नुकसान कराया है। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अबतक के प्रदर्शन (AOT) के अनुसार, 35 आईपीओ निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं, जबकि 14 आईपीओ घाटे में चल रहे हैं। आइए, आपको उन 10 आईपीओ के बारे में बताते हैं, जो निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान दे रहे हैं।

आईपीओ (Istcok)

SME IPO ने भी निवेशकों का कराया नुकसान

मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा साल 2025 में अब तक कुल 167 SME आईपीओ आए हैं। इनमें से 81 आईपीओ लिस्टिंग पर लाभ में रहे, जबकि 70 आईपीओ नुकसान में लिस्ट हुए। वर्तमान में 98 आईपीओ निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं, जबकि 53 आईपीओ घाटे में चल रहे हैं।

End Of Feed