बिजनेस

कम रिस्क, फायदा ज्यादा! 5 सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन जो देंगे भरोसेमंद मुनाफा

अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर तय रिटर्न भी मिले, तो ऐसे निवेश विकल्प चुनना जरूरी है जिनमें रिस्क कम हो। फिक्स्ड डिपॉजिट, लाइफ इंश्योरेंस, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सोना और रिकरिंग डिपॉजिट जैसे विकल्प न केवल सुरक्षित माने जाते हैं बल्कि टैक्स छूट और गारंटीड रिटर्न भी देते हैं। ये स्कीमें लंबे समय के लिए आपकी बचत को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले, तो जरूरी है कि आप सही निवेश विकल्प चुनें। अक्सर लोग ज्यादा रिटर्न के चक्कर में हाई-रिस्क वाली स्कीम में पैसा लगा देते हैं और बाद में नुकसान झेलते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि बाजार में ऐसे कई विकल्प भी मौजूद हैं, जिनमें जोखिम कम है और रिटर्न पक्का मिलता है। साथ ही इनमें टैक्स छूट और सरकारी गारंटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। आइए जानते हैं ऐसे भरोसेमंद निवेश विकल्पों के बारे में...

Investment

सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

सबसे पहला और लोकप्रिय विकल्प है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)। इसमें आपका पैसा तय समय के लिए सुरक्षित रहता है और उस पर निश्चित ब्याज मिलता है। कई बैंकों की टैक्स सेविंग FD स्कीम पर आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इसमें गारंटीड रिटर्न, आंशिक निकासी और लोन की सुविधा जैसी कई फायदे होते हैं।

दूसरा विकल्प है जीवन बीमा (Life Insurance)। यह केवल निवेश ही नहीं बल्कि आपकी और परिवार की सुरक्षा का भी भरोसा देता है। पॉलिसी अवधि पूरी होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है और किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को लाइफ कवर भी मिलता है। साथ ही, इस पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

End Of Feed