बिजनेस

LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

LG Electronics ने दिसंबर 2024 में SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर जमा किया था, जिसे मार्च 2025 में मंजूरी भी मिल गई। कंपनी अब अक्टूबर के पहले पखवाड़े में शेयर बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, LG बाजार की स्थिरता का इंतजार कर रही थी और अब इसे IPO लाने का सही समय मान रही है।

FollowGoogleNewsIcon

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में NSDL के IPO ने जबरदस्त धूम मचाई थी। करीब ₹4,010 करोड़ का यह इश्यू निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चर्चा में रहा। अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics अपनी भारतीय इकाई का IPO लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अक्टूबर 2025 में लगभग ₹15,000 करोड़ जुटाएगी, जो इस साल का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। यानी यह IPO NSDL से भी बड़ा साबित होगा।

LG IPO

सेबी से मिली मंजूरी

LG Electronics ने दिसंबर 2024 में SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर जमा किया था, जिसे मार्च 2025 में मंजूरी भी मिल गई। कंपनी अब अक्टूबर के पहले पखवाड़े में शेयर बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, LG बाजार की स्थिरता का इंतजार कर रही थी और अब इसे IPO लाने का सही समय मान रही है।

कितनी हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी?

इस इश्यू के तहत LG Electronics अपनी भारतीय यूनिट की करीब 15% हिस्सेदारी (लगभग 10.2 करोड़ शेयर) बेचेगी। यह भारत में किसी कोरियन कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा IPO होगा। इससे पहले Hyundai ने अक्टूबर 2024 में मेगा इश्यू लाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

End Of Feed