Share Market Closing: सेंसेक्स फ्लैट तो निफ्टी 24800 के करीब हुआ बंद

Share Market
Share Market: स्टॉक मार्केट में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। शुरुआती घंटों में मजबूती के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसल गया और सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से हल्के हो गए। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टरवार देखें तो पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में मजबूती रही, जबकि ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। दूसरी ओर, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव नजर आया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09% ऊपर चढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्रीन जोन में दोनों इंडेक्स
सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर 80,710.76 से चढ़कर 80,904.40 पर खुला और मिनटों में ही 81,000 का स्तर पार कर गया। इसी तरह निफ्टी भी पिछले बंद 24,741 से उछलकर 24,802.60 पर खुला और फिर 24,831.35 तक पहुंच गया।
बीते हफ्ते की चाल
पिछला हफ्ता भी बाजार के लिए शानदार रहा था। हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स सिर्फ 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ और निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 पर। लेकिन पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 901 अंक (1.12%) और निफ्टी 314 अंक (1.28%) चढ़े। इस बढ़त से निवेशकों को भी अच्छी कमाई हुई।
विदेशी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत
सोमवार को पहले से ही विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे थे। जापान का निक्केई 700 अंक चढ़कर 43,700 पर कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 35 अंक बढ़कर 25,453.50 पर और साउथ कोरिया का कोस्पी 3,206.34 पर तेजी से ट्रेड कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी भी 70 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

ITR 2025: कैसे चेक करें आपने इनकम टैक्स रिटर्न सही फाइल किया या नहीं?

सोने का भाव आज का 8 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

GST Reform: स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला जीएसटी सुधार लागू

No Cost EMI : कैसे काम करता है ये ऑफर, क्या सच में बचते हैं पैसे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited