बिजनेस

₹1 लाख तक है मंथली इनकम, जानें कितने कीमत का घर खरीद सकते हैं आप

लोन की EMI आपकी सैलरी का 40–50% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, ताकि बाकी खर्च और बचत के लिए भी पैसा बचे। जैसे अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये है, तो EMI 20–25 हजार रुपये तक रखना सही रहेगा। EMI लोन की रकम, ब्याज दर और समय अवधि पर निर्भर करती है। लंबी अवधि के लोन से EMI कम होगी, लेकिन ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा।

FollowGoogleNewsIcon

अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन जब सैलरी ज्यादा नहीं होती तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कितना लोन मिलेगा और हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। होम लोन का सारा खेल आपकी सैलरी, खर्चों और बैंक की शर्तों पर टिका होता है।

Home Loan

कितने का मिलेगा लोन?

बैंक आमतौर पर आपकी नेट सैलरी (टैक्स-कटौती के बाद बची सैलरी) का 50–60 गुना तक लोन देते हैं। यानी अगर आपकी मासिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो आप करीब 25–30 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि, ये आपकी उम्र, क्रेडिट स्कोर और पहले से लिए गए कर्ज पर भी निर्भर करता है।

इसके अलावा, बैंक प्रॉपर्टी की कुल कीमत का सिर्फ 75–90% तक ही लोन देते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप 40 लाख रुपये का घर खरीदना चाहते हैं, तो 4–10 लाख रुपये अपनी जेब से डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे।

End Of Feed