बिजनेस

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते बाजार में आएंगे 8 नए आईपीओ और 13 की होगी लिस्टिंग, यहां देखें पूरी डिटेल

Upcoming IPO : सितंबर के पहले हफ्ते में मेनबोर्ड से सिर्फ एक ही IPO आएगा। अमांता हेल्थकेयर, जो स्टेराइल लिक्विड फॉर्मूलेशन वाली दवाएं बनाती है, 1 सितंबर को अपना IPO लॉन्च करेगी। यह इश्यू 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर तय किया है और लगभग ₹126 करोड़ जुटाने की योजना है। इसके लिए कंपनी 1 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।
Upcoming IPO

Upcoming IPO

Upcoming IPO: सितंबर की शुरुआत IPO मार्केट के लिए बेहद खास होने वाली है। पहले हफ्ते में कुल 8 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जबकि 13 कंपनियों की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में होगी। खास बात यह है कि इनमें से 7 IPO SME प्लेटफॉर्म पर आएंगे और सिर्फ 1 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का होगा।

मेनबोर्ड से अमांता हेल्थकेयर

सितंबर के पहले हफ्ते में मेनबोर्ड से सिर्फ एक ही IPO आएगा। अमांता हेल्थकेयर, जो स्टेराइल लिक्विड फॉर्मूलेशन वाली दवाएं बनाती है, 1 सितंबर को अपना IPO लॉन्च करेगी। यह इश्यू 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर तय किया है और लगभग ₹126 करोड़ जुटाने की योजना है। इसके लिए कंपनी 1 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।

SME प्लेटफॉर्म से 7 IPO

मेनबोर्ड के अलावा, SME सेगमेंट में भी जोरदार हलचल रहेगी। पहले हफ्ते में कुल 7 कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं। सबसे पहले, रचित प्रिंट्स 1 सितंबर को अपना IPO खोलेगी, जो 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी प्रिंटिंग और पैकेजिंग बिजनेस में है और लगभग ₹19.49 करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है। इसके बाद, गोयल कंस्ट्रक्शन 2 सितंबर को IPO लाएगी और 4 सितंबर तक खुला रहेगा। इसमें कंपनी ₹99.77 करोड़ जुटाएगी, जिसमें नया इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं।

इसी दौरान, ऑप्टिवल्यू टेक कंसल्टिंग भी 2 से 4 सितंबर तक IPO खोलेगी। कंपनी आईटी कंसल्टिंग और सर्विसेज देती है और इसका इश्यू साइज करीब ₹51.82 करोड़ होगा। वहीं, ऑस्टर सिस्टम्स 3 से 8 सितंबर तक IPO लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी करीब ₹15.57 करोड़ जुटाएगी।

इसके अलावा, शारवाया मेटल्स (एल्यूमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी) 4 से 9 सितंबर तक IPO खोलेगी, जिसका साइज ₹58.80 करोड़ होगा। इसी समय विगोर प्लास्ट इंडिया भी 4 से 9 सितंबर तक अपना IPO लेकर आएगी। कंपनी प्लास्टिक पैकेजिंग का बिजनेस करती है और इस ऑफर से ₹25.10 करोड़ जुटाने की योजना है।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited