बिजनेस

PSU Banks: अब खाते में नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस, 4 सरकारी बैंकों ने दी बड़ी राहत, जुर्माना हुआ खत्म

Average Monthly Balance: औसत मासिक बैलेंस (AMB) वह न्यूनतम बैलेंस होता है जिसे किसी ग्राहक को अपने बैंक खाते में बनाए रखना जरूरी होता है। यदि बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस से कम राशि हो तो बैंक AMB बनाए रखने में विफल रहने पर जुर्माना लगाते हैं। बचत खाते के प्रकार के आधार पर जुर्माना अलग-अलग होता है। मगर अब देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपने बचत खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • मिनिमम बैलेंस की जरूरत खत्म
  • 4 सरकारी बैंकों ने दी बड़ी छूट
  • नहीं लगेगा जुर्माना

Average Monthly Balance: औसत मासिक बैलेंस (AMB) वह न्यूनतम बैलेंस होता है जिसे किसी ग्राहक को अपने बैंक खाते में बनाए रखना जरूरी होता है। यदि बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस से कम राशि हो तो बैंक AMB बनाए रखने में विफल रहने पर जुर्माना लगाते हैं। बचत खाते के प्रकार के आधार पर जुर्माना अलग-अलग होता है। मगर अब देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपने बचत खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया है। इस कदम से उन ग्राहकों को फायदा होगा जो न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने में असमर्थ थे और इसके लिए उन पर चार्ज लगता था। यह बदलाव बैंकिंग को और अधिक आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

4 सरकारी बैंकों ने दी बड़ी राहत

ये भी पढ़ें -

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 7 जुलाई, 2025 से सभी बचत खातों पर न्यूनतम बैलेंस की शर्त को पूरी तरह से हटा देगा। इस फैसले का उद्देश्य ग्राहकों पर वित्तीय बोझ को कम करना और बैंकिंग सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाना है। यह कदम विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए लाभकारी होगा जो छोटे-मोटे लेनदेन के लिए अपने खाते का उपयोग करते हैं।

End Of Feed