बिजनेस

ONGC, Oil India के शेयरों में उछाल, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों को राहत

ONGC, Oil India Share Price: ONGC और Oil India के शेयरों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें इज़राइल-ईरान संघर्ष के कारण बढ़ गईं। ब्रेंट क्रूड की कीमत $78.50 प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो जनवरी के बाद की सबसे ऊंची दर है। इज़राइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद तनाव बढ़ गया है, जिससे ईरान की तेल आपूर्ति पर खतरा मंडरा रहा है। ईरान दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में से है और इसका मुख्य ग्राहक चीन है। बढ़ती कीमतों का फायदा तेल उत्पादक कंपनियों को हो रहा है, जिससे उनके शेयरों में तेजी आई है।

FollowGoogleNewsIcon

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच ओएनजीसी (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd.) के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इसका मुख्य कारण रहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जो मध्य-पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की वजह से हुआ है। ONGC के शेयर 3.09% बढ़कर ₹255.55 पर पहुंच गए, जबकि Oil India के शेयरों में 2.49% की बढ़त के साथ ₹480 का स्तर छू लिया।

ONGC शेयर प्राइस।

ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा अनुबंध 13.8% उछलकर $78.50 प्रति बैरल तक पहुंच गया, जो 27 जनवरी 2025 के बाद का उच्चतम स्तर है। सुबह 9:32 बजे तक इसमें 8.72% की तेजी बनी रही और यह $75.36 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

मई में ब्रेंट क्रूड $59 प्रति बैरल तक गिर गया था । यह फरवरी 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर था। लेकिन अब लगातार बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितताओं और युद्ध की आशंका के बीच तेल की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है।

End Of Feed