बिजनेस

पाकिस्तान में बाढ़ से सप्लाई चेन ठप, लाहौर में आसमान छू रहे चिकन, सब्जियों और फलों के दाम

पंजाब प्रांत में आई भीषण बाढ़ ने लाहौर की सप्लाई चेन को ठप कर दिया है। नतीजा यह है कि चिकन, सब्जियों और फलों की कीमतें आधिकारिक रेट से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं और उपभोक्ताओं पर महंगाई का भारी बोझ पड़ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistan Floods Disrupt Supply Chains: पंजाब प्रांत में आई भीषण बाढ़ ने लाहौर की फूड सप्लाई चेन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सड़कों के बंद होने और ट्रांसपोर्ट बाधित होने से शहर में चिकन, सब्जियों और फलों की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि न केवल दाम बढ़ गए हैं, बल्कि बाजार में मिलने वाला सामान भी कम मात्रा और खराब क्वालिटी का है।

पाकिस्तान में बाढ़ से सप्लाई चेन ठप (Photo-istock)

पोल्ट्री की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

लाहौर में चिकन और उसके उत्पादों की कीमतें कंट्रोल से बाहर हो गई हैं। जहां जिंदा चिकन का आधिकारिक भाव 397 से 411 पाकिस्तानी रुपये तय है, वहीं बाजार में यह 500 से 530 रुपये में बिक रहा है। चिकन-मीट की कीमत 595 रुपये तय होने के बावजूद 650 से 750 रुपये तक वसूली जा रही है, जबकि बोनलेस चिकन 1,100 रुपये के मुकाबले 1,200 रुपये तक बेचा जा रहा है।

End Of Feed