बिजनेस

Rule 70: महंगाई से कितने साल में आधी होगी आपके पैसे की वैल्यू

Rule 70: क्या आपको पता है कि महंगाई आपके पैसों की ताकत को धीरे-धीरे आधा कर देती है? Rule of 70 बताता है कि आपके 1 करोड़ की वैल्यू कब सिर्फ 50 लाख रह जाएगी और रिटायरमेंट के लिए आपको कितनी बड़ी तैयारी करनी होगी। आइए आपको आसान भाषा में बताते हैं आखिर क्या है रूल ऑफ 70...

FollowGoogleNewsIcon

Rule 70: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसके पास इतनी पूंजी हो कि वह आराम से बिना पैसों की चिंता किए जीवन बिता सके। लेकिन असली समस्या है महंगाई, जो धीरे-धीरे आपके पैसों की वैल्यू को कम कर देती है। यही समझाने के लिए एक आसान नियम बनाया गया है Rule of 70।

Rule 70

क्या है Rule of 70?

इस नियम की मदद से आप जान सकते हैं कि महंगाई के चलते आपके पैसों की वैल्यू कितने साल में आधी रह जाएगी। इसका तरीका बहुत आसान है – 70 को मौजूदा महंगाई दर (Inflation Rate) से भाग दीजिए। जो संख्या आएगी, उतने साल में आपके पैसों की वैल्यू आधी हो जाएगी।

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए, महंगाई दर 6% है। तो 70 ÷ 6 = लगभग 12 साल। यानी 12 साल बाद आपके पैसे की खरीदने की क्षमता आधी हो जाएगी। अब मान लीजिए आपकी उम्र 45 साल है और आप 15 साल बाद रिटायर होना चाहते हैं। आज आपका मासिक खर्च 50,000 रुपये है। 6% महंगाई दर के हिसाब से रिटायरमेंट के समय यही खर्च बढ़कर 1.2 लाख रुपये हो जाएगा।

End Of Feed