M&M Share Price: ऑटो स्टॉक करेगा मालामाल! रेट कट से उछले थार बनाने वाली कंपनी के शेयर

महिंद्रा के शेयर में उछाल
M&M Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M &M) के शेयर की कीमत हाल के दिनों में अच्छी बढ़त दिखा रही है। इसकी बड़ी वजह है सरकार का हाल ही में किया गया GST सुधार, जिसमें करीब 400 प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर टैक्स घटाया गया है। नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा और इसका असर सीधे उपभोक्ताओं और कंपनियों दोनों पर पड़ेगा।
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा
सरकार ने कुछ गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे कारों और एसयूवी की मांग बढ़ेगी। त्योहारों के मौसम में यह कटौती कंपनियों की बिक्री को तेज कर सकती है। M&M जैसे ऑटो ब्रांड्स ने पहले से ही अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटेजी नए टैक्स ढांचे के हिसाब से बदलने की तैयारी कर ली है।
निवेशकों का भरोसा बढ़ा
विशेषज्ञों का कहना है कि GST कटौती से ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक लौट सकती है। M&M का मजबूत पोर्टफोलियो है—जिसमें एसयूवी, ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। त्योहारों से पहले ग्राहकों की डिमांड बढ़ने की संभावना है, जिसका सीधा असर कंपनी की बिक्री और शेयर की कीमत पर पड़ेगा।
विश्लेषकों का अनुमान है कि अगर M&M नए टैक्स ढांचे के हिसाब से अपनी कीमतें सही तरीके से एडजस्ट करता है, तो शेयर में और बढ़त देखने को मिल सकती है। आने वाले त्योहारों के सीजन में कंपनी की सेल बढ़ेगी और इससे निवेशकों को भी फायदा होगा।
कुल मिलाकर, GST सुधार M\&M जैसी कंपनियों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। रणनीतिक कदमों और ग्राहकों पर फोकस के चलते कंपनी आने वाले महीनों में और मजबूती से उभर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited