बिजनेस

Share Market Closing: सेंसेक्स फ्लैट तो निफ्टी 24800 के करीब हुआ बंद

सेक्टरवार देखें तो पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में मजबूती रही, जबकि ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। दूसरी ओर, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव नजर आया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09% ऊपर चढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market: स्टॉक मार्केट में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। शुरुआती घंटों में मजबूती के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसल गया और सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से हल्के हो गए। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टरवार देखें तो पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में मजबूती रही, जबकि ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। दूसरी ओर, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव नजर आया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09% ऊपर चढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

ग्रीन जोन में दोनों इंडेक्स

सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर 80,710.76 से चढ़कर 80,904.40 पर खुला और मिनटों में ही 81,000 का स्तर पार कर गया। इसी तरह निफ्टी भी पिछले बंद 24,741 से उछलकर 24,802.60 पर खुला और फिर 24,831.35 तक पहुंच गया।

बीते हफ्ते की चाल

पिछला हफ्ता भी बाजार के लिए शानदार रहा था। हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स सिर्फ 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ और निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 पर। लेकिन पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 901 अंक (1.12%) और निफ्टी 314 अंक (1.28%) चढ़े। इस बढ़त से निवेशकों को भी अच्छी कमाई हुई।

End Of Feed