बिजनेस

SIP कैलकुलेशन: ₹1,000–₹5,000 हर महीने लगाकर कब तक बनेगा लाखों का फंड

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान तरीका है, जहां आप हर महीने एक तय राशि (जैसे ₹1,000 या ₹5,000) निवेश करते हैं। यह कुछ हद तक बैंक की RD (रिकरिंग डिपॉजिट) जैसी ही प्रक्रिया है, फर्क सिर्फ इतना है कि SIP का पैसा म्यूचुअल फंड्स में लगता है, जो शेयर बाजार से जुड़े होते हैं। इसी वजह से इसमें रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आने वाला कल पैसों की टेंशन से मुक्त हो, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बहुत से लोगों को लगता है कि अमीर बनने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती है, लेकिन SIP ने इस सोच को बदल दिया है। यहां आप हर महीने छोटी रकम निवेश करके भी बड़ा फंड बना सकते हैं और भविष्य में आसानी से लखपति बन सकते हैं।

SIP Investment

SIP क्या है?

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान तरीका है, जहां आप हर महीने एक तय राशि (जैसे ₹1,000 या ₹5,000) निवेश करते हैं। यह कुछ हद तक बैंक की RD (रिकरिंग डिपॉजिट) जैसी ही प्रक्रिया है, फर्क सिर्फ इतना है कि SIP का पैसा म्यूचुअल फंड्स में लगता है, जो शेयर बाजार से जुड़े होते हैं। इसी वजह से इसमें रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है।

कब बनेंगे आप लखपति?

मान लीजिए आप हर महीने ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक SIP करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है। तो कुछ ही सालों में आप लखपति बन सकते हैं।

End Of Feed