बिजनेस

SIP for Home Loan : 3000 रुपए सिप से हो जाएगा होमलोन की EMI का जुगाड़, ये है पूरा कैलकुलेशन

SIP for Home Loan: अब मान लीजिए आप EMI के साथ हर महीने उसकी सिर्फ 12% रकम यानी करीब 3,000 रुपए SIP में डालना शुरू कर दें। अगर यह SIP आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में 20 साल तक करते हैं और औसतन 14% सालाना रिटर्न मिलता है, तो 20 साल बाद SIP की वैल्यू लगभग 39.50 लाख रुपए हो जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

SIP for Home Loan: आज के समय में बड़े शहरों जैसे दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम में घर खरीदना आसान नहीं है। प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और बिना लोन के घर लेना मुश्किल हो गया है। लेकिन लोन लेने का मतलब सिर्फ मूलधन (Principal) चुकाना नहीं, बल्कि उस पर भारी-भरकम ब्याज (Interest) भी चुकाना पड़ता है। यही वजह है कि होमलोन की EMI शुरू होते ही अगर आप छोटी-सी SIP भी शुरू कर दें, तो लंबे समय में आपका ब्याज का बोझ लगभग जीरो हो सकता है।

SIP for Home Loan

लोन और ब्याज का कैलकुलेशन

मान लीजिए आपने बैंक से 30 लाख रुपए का होमलोन लिया है, जिसकी अवधि 20 साल है और ब्याज दर लगभग 8.25% है। ऐसे में आपकी EMI करीब 25,562 रुपए प्रति माह बनेगी। पूरे 20 साल में आप बैंक को सिर्फ ब्याज के रूप में 31.34 लाख रुपए देंगे। यानी 30 लाख का लोन लेकर अंत में आपको 61.35 लाख रुपए चुकाने होंगे।

लोन अमाउंट : ₹30 लाख

ब्याज दर : 8.25%

लोन अवधि : 20 साल

EMI : ₹25,562

कुल ब्याज : ₹31,34,873

बैंक को कुल भुगतान : ₹61,34,873

End Of Feed