बिजनेस

SIP Formula: बच्चों को करोड़पति बनाने वाला 65-10-12 का SIP फॉर्मूला, आधी जनता नहीं जानती ये ट्रिक

SIP Formula: SIP का मतलब है हर महीने म्यूचुअल फंड में एक तय रकम का निवेश। इसमें आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश जारी रखने से कंपाउंडिंग का असर दिखने लगता है। SIP से मार्केट के उतार-चढ़ाव का रिस्क भी कम हो जाता है और सबसे बड़ी बात यह निवेश में अनुशासन लाता है क्योंकि आपको हर महीने तय तारीख को ही निवेश करना होता है।

FollowGoogleNewsIcon

SIP Formula: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे को जिंदगी की शुरुआत में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत हो या शादी की तैयारी, ऐसे वक्त पर अगर बच्चे के पास एक मजबूत फाइनेंशियल फंड हो तो जिंदगी काफी आसान हो सकती है। अच्छी बात ये है कि बच्चों के लिए करोड़ों का फंड तैयार करने का तरीका बेहद आसान है SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान।

SIP Formula

SIP क्यों है खास?

SIP का मतलब है हर महीने म्यूचुअल फंड में एक तय रकम का निवेश। इसमें आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश जारी रखने से कंपाउंडिंग का असर दिखने लगता है। SIP से मार्केट के उतार-चढ़ाव का रिस्क भी कम हो जाता है और सबसे बड़ी बात यह निवेश में अनुशासन लाता है क्योंकि आपको हर महीने तय तारीख को ही निवेश करना होता है।

65-10-12 फॉर्मूला से कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड?

मान लीजिए आप अपने बच्चे के लिए हर महीने ₹6,500 की SIP शुरू करते हैं। इस रकम को आप हर साल 10% बढ़ाते हैं यानी दूसरे साल में ₹7,150, तीसरे साल में ₹7,865 और इसी तरह आगे। अगर यह निवेश आप लगातार 21 साल तक करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹29 से 30 लाख के बीच होगा। वहीं कंपाउंडिंग की ताकत से यह फंड बढ़कर करीब ₹1 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

End Of Feed