बिजनेस

SIP: 20 साल में 2 करोड़ जुटाने के लिए हर महीने कितनी की करें सिप?

सबसे जरूरी बात यह है कि आपको पूरे 20 साल तक बिना रुके लगातार निवेश करना होगा। अगर बीच में SIP मिस होती है तो आपका टारगेट पूरा नहीं होगा। इसके अलावा, अगर आपके पास 20 साल से ज्यादा का समय है और आप SIP को और लंबे समय तक जारी रखते हैं, तो आपके फंड का आकार आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत में म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज के समय में आम निवेशक भी शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को सीधे फेस करने के बजाय SIP के जरिए निवेश करना ज्यादा सुरक्षित और आसान मानते हैं। इसमें रिस्क तो जरूर होता है, लेकिन लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। जितना ज्यादा समय तक SIP को जारी रखा जाए, उतना ही बड़ा फंड तैयार होता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई निवेशक 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना चाहता है तो हर महीने कितनी SIP करनी होगी।

SIP Calculator

कितने की करें सिप?

अगर हम 12% सालाना औसत रिटर्न मानें तो 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने लगभग 11,000 रुपये की SIP करनी होगी। इस हिसाब से 20 साल बाद आपके पास करीब 1.01 करोड़ रुपये की राशि तैयार हो जाएगी। वहीं अगर आपका रिटर्न थोड़ा बेहतर रहा और औसतन 15% सालाना मिला, तो सिर्फ 7,600 रुपये महीने की SIP से भी 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है। यानी जितना ज्यादा रिटर्न मिलेगा, उतनी कम मासिक SIP से भी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

SIP कैलकुलेटर से समझें

20 साल बाद हाथ में लगभग ₹2 करोड़ का फंड चाहिए। इसके लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी, इसका हिसाब नीचे दिया गया है (मासिक SIP, सालाना कम्पाउंडिंग रिटर्न मानी गई, गणना मासिक निवेश के फ़ॉर्मूले से की गई है):

End Of Feed