₹100 डेली SIP बनाम ₹3,000 मंथली SIP: 20 साल में कौन देगा ज्यादा रिटर्न?

SIP Crorepati
SIP Crorepati: भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जून 2025 तक म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 24.13 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 74.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जिन लोगों को सीधे शेयर मार्केट में निवेश का रिस्क लेना मुश्किल लगता है, वे म्यूचुअल फंड और खासकर SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए पैसा लगा रहे हैं। SIP इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि इसमें हर महीने या रोजाना एक तय राशि से निवेश किया जा सकता है और लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार होता है।
SIP कैसे काम करता है?
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दो तरीके होते हैं SIP और लंपसम। लंपसम में आपको एकमुश्त पैसा लगाना पड़ता है, जबकि SIP में आप हर महीने या रोजाना छोटी राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि कई फंड्स में सिर्फ ₹100 से SIP शुरू की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें लिक्विडिटी भी रहती है, यानी जरूरत पड़ने पर आप फंड्स निकाल सकते हैं, हालांकि एग्जिट लोड या अन्य चार्ज लग सकते हैं।
डेली SIP बनाम मासिक SIP
अब सवाल उठता है कि डेली SIP बेहतर है या मासिक SIP। अगर कोई निवेशक रोजाना 100 रुपये निवेश करता है तो महीने में लगभग 20 से 22 ट्रेडिंग डे होते हैं और कुल मिलाकर करीब 2,200 रुपये का निवेश हो जाता है। दूसरी ओर, मासिक SIP में कोई निवेशक हर महीने एक बार 3,000 रुपये डालता है। दोनों ही स्थितियों में यूनिट खरीद अलग-अलग दिनों की नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर होती है, जिसका असर लंबे समय में रिटर्न पर पड़ सकता है।
20 साल में कितना बनेगा फंड?
अगर आप रोजाना 100 रुपये निवेश करते हैं तो 20 साल की अवधि में आपका कुल निवेश लगभग 5.28 लाख रुपये होगा। औसतन 12% सालाना रिटर्न मानें तो आपको करीब 14.95 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है और इस तरह कुल फंड लगभग 20.23 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं, अगर आप हर महीने 3,000 रुपये निवेश करते हैं तो 20 साल में कुल निवेश 7.20 लाख रुपये होगा। अनुमानित रिटर्न करीब 20.39 लाख रुपये होगा और कुल राशि लगभग 27.59 लाख रुपये तक बन सकती है।
कुल मिलाकर, डेली SIP और मासिक SIP दोनों ही अच्छे विकल्प हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि डेली SIP छोटे-छोटे निवेश के जरिए अनुशासन बनाए रखने का मौका देती है, जबकि मासिक SIP उन लोगों के लिए सुविधाजनक है जो महीने में एक बार निवेश करना पसंद करते हैं। लंबे समय तक दोनों ही विकल्प अच्छा फंड तैयार करने में मदद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited