बिजनेस

ITR फाइल करने का टेंशन हुआ खत्म, सिर्फ 24 रुपए में हो जाएगा काम

इस नए मॉड्यूल में दो बड़े फीचर दिए गए हैं। पहला है टैक्स फाइलिंग, जिसके जरिए यूजर नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था के बीच आसानी से चुनाव कर सकते हैं। यह फीचर 80C और 80D जैसी धारा के तहत टैक्स बचाने में भी मदद करता है। अब लोगों को टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए महंगे एजेंट्स या बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना होगा, क्योंकि यह प्रक्रिया ऐप पर ही सरल और किफायती तरीके से हो जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स फाइलिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग अब और भी आसान होने वाली है। जियो-फाइनेंस ऐप ने टैक्स प्रबंधन और टैक्स फाइलिंग का नया मॉड्यूल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत सिर्फ 24 रुपये से होती है। इस मॉड्यूल को जियो-फाइनेंस ने टैक्सबडी (TaxBuddy) के साथ मिलकर बनाया है, जो ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और सलाह देने वाली एक जानी-मानी सर्विस है।

income tax

मिलता है ये भी फायदा

इस नए मॉड्यूल में दो बड़े फीचर दिए गए हैं। पहला है टैक्स फाइलिंग, जिसके जरिए यूजर नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था के बीच आसानी से चुनाव कर सकते हैं। यह फीचर 80C और 80D जैसी धारा के तहत टैक्स बचाने में भी मदद करता है। अब लोगों को टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए महंगे एजेंट्स या बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना होगा, क्योंकि यह प्रक्रिया ऐप पर ही सरल और किफायती तरीके से हो जाएगी।

24 रुपए में होगा काम

दूसरा फीचर है टैक्स प्लानर, जो भविष्य में होने वाली टैक्स देनदारियों का अंदाजा लगाने और उन्हें कम करने के तरीके बताता है। इसमें दो विकल्प मिलते हैं – यूजर खुद टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं या फिर टैक्स एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। ऐप पर खुद टैक्स फाइलिंग की सुविधा 24 रुपये से शुरू होती है, जबकि विशेषज्ञ की मदद से टैक्स फाइलिंग की सुविधा 999 रुपये से उपलब्ध है।

End Of Feed