बिजनेस

निवेश शुरू करने की सबसे सही उम्र क्या? 25, 30, 35 या 40 आधा इंडिया नहीं जानता जवाब

रिटायरमेंट के लिए करोड़ों का फंड बनाने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन असली खेल है शुरुआत की उम्र। 25 साल की उम्र में ₹9,100 की SIP से वही फंड बन सकता है, जिसके लिए 35 की उम्र में ₹30,000 खर्च करने पड़ेंगे। यानी जितनी जल्दी शुरुआत, उतना कम बोझ और उतना बड़ा फायदा।

FollowGoogleNewsIcon

निवेश का सबसे बड़ा राज़ है कम्पाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज। इसका मतलब है कि आपको सिर्फ अपने मूलधन पर ही नहीं, बल्कि उस पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करते हैं, कम्पाउंडिंग उतना ज्यादा समय काम करती है और आपका पैसा तेजी से बढ़ता है।

निवेश के लिए सही उम्र?

अगर आपकी उम्र 25 साल है

25 की उम्र निवेश शुरू करने के लिए सबसे बेहतरीन समय है। आपके पास रिटायरमेंट तक पूरे 35 साल होते हैं। अगर आप हर महीने लगभग ₹9,100 की SIP करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक आपके पास करीब ₹5 करोड़ से ज्यादा का फंड बन जाएगा। यही जल्दी शुरुआत करने का असली फायदा है।

अगर आपकी उम्र 30 साल है

अगर आपने 25 पर शुरुआत नहीं की, तो घबराने की जरूरत नहीं। 30 की उम्र में भी आपके पास 30 साल का लंबा समय है। अगर आप हर महीने ₹16,500 की SIP करते हैं, तो रिटायरमेंट तक लगभग ₹5 करोड़ का फंड बना सकते हैं। हालांकि, यहां आपका मासिक निवेश लगभग दोगुना हो गया है।

End Of Feed