बिजनेस

Eid Milad-un-Nabi पर कल खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें

8 सितंबर 2025 को ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर शेयर बाजार (NSE और BSE) खुले रहेंगे और सामान्य ट्रेडिंग होगी। हालांकि, यह दिन सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा, इसलिए लेनदेन का निपटान अगले कारोबारी दिन यानी 9 सितंबर को किया जाएगा। निवेशकों को केवल क्लियरेंस और क्रेडिट की एंट्री में एक दिन की देरी दिखेगी।

FollowGoogleNewsIcon

8 सितंबर 2025, सोमवार को देशभर में ईद मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-un-Nabi) का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर मुंबई और कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी की वजह से निवेशकों के मन में यह सवाल है कि इस दिन शेयर बाजार (NSE और BSE) खुले रहेंगे या बंद रहेंगे।

Eid Milad-un-Nabi

स्पष्ट कर दें कि शेयर बाजार इस दिन सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यानी निवेशक 8 सितंबर को पहले की तरह ही ट्रेडिंग कर सकेंगे। BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लेनदेन पर कोई रोक नहीं होगी।

शेयर बाजार में नहीं होगा ये काम

हालांकि, इस दिन सेटलमेंट (निपटान) अवकाश रहेगा। इसका मतलब है कि ट्रेडिंग तो होगी लेकिन लेनदेन का निपटान उसी दिन नहीं होगा। बैंक और डिपॉजिटरी जैसे बैकएंड सिस्टम बंद रहने के कारण खरीदे-बेचे गए शेयरों और मुनाफे-नुकसान की एंट्री आपके खाते में उसी दिन नहीं दिखेगी। सेटलमेंट अगले कारोबारी दिन यानी 9 सितंबर 2025 को होगा।

End Of Feed