बिजनेस

ITR Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं? जानें कितने दिनों में आएगा आपका रिफंड

ITR Refund: आमतौर पर, ITR प्रोसेस होने के बाद 7 से 45 दिनों के भीतर रिफंड आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। हालांकि, यह समय कई बातों पर निर्भर करता है जैसे आपकी रिटर्न में दी गई जानकारी सही है या नहीं, आधार और पैन लिंक्ड हैं या नहीं, और बैंक अकाउंट प्री-वेरिफाइड है या नहीं।
income tax

income tax

ITR Refund: अगर आपने इस बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है, तो अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि रिफंड कब आएगा? टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार, रिफंड तभी जारी होता है जब आपकी फाइलिंग सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाती है और बकाया टैक्स का समायोजन हो जाता है।

कितने दिन में आता है रिफंड

आमतौर पर, ITR प्रोसेस होने के बाद 7 से 45 दिनों के भीतर रिफंड आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। हालांकि, यह समय कई बातों पर निर्भर करता है जैसे आपकी रिटर्न में दी गई जानकारी सही है या नहीं, आधार और पैन लिंक्ड हैं या नहीं, और बैंक अकाउंट प्री-वेरिफाइड है या नहीं।

क्यों अटक सकता है रिफंड?

अगर आपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी सारी डिटेल्स सही-सही भरी हैं और अकाउंट वेरिफाइड है, तो रिफंड जल्दी आ जाता है। वहीं, अगर किसी जानकारी में गड़बड़ी है या विभाग को क्रॉस-चेक करना पड़ता है, तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस?

रिफंड की स्टेटस जानकारी आप आसानी से इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल या NSDL की वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं। वहां आपको रिफंड कब प्रोसेस हुआ और कब तक आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

संक्षेप में, अगर आपने ITR सही तरीके से और समय पर फाइल किया है, तो ज्यादातर मामलों में रिफंड जल्दी मिल जाता है। बस यह सुनिश्चित कर लें कि आपका बैंक अकाउंट प्री-वेरिफाइड और एक्टिव हो, ताकि किसी तरह की देरी न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited