बिजनेस

गाड़ी की RC में जोड़ना है मोबाइल नंबर, घर बैठे ऐसे करें, RTO जानें की नहीं होगी जरूरत

RC के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना जरूरी है। अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया तो परेशानी में फंस सकते हैं। हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी वाहन चालकों को RC के साथ आधार से लिंक मोबाइल नंबर जोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों को कहा गया है कि वे अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर RC के साथ अपडेट या लिंक करें। ऐसा नहीं करने पर वे प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) को रीन्यू नहीं करा पाएंगे। हाल ही में बिहार में सभी वाहन चालकों को यह निर्देश मिला है। ऐसे में अगर आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर आरसी के साथ जुड़ा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर बैठे यह काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं।

गाड़ी की RC (Istock)

इस तरह मोबाइल को RC के साथ लिंक करें

RC के साथ मोबाइल लिंक करने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in विभाग की वेबसाइट खोले। फिर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर वहां पर व्हीकल सर्विस चुनें। आप जिस राज्य से हैं, वह राज्य चुनें। इसके बाद संबंधित जिले का चयन करने पर परिवहन विभाग का पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, एक्सपायरी डेट और गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड पर लिखा नाम और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। "आई एग्री" चेक बॉक्स पर क्लिक करके और फिर "वेरीफाई" बटन पर क्लिक करने के बाद, मोबाइल नंबर पर आए 6 अंक का OTP को दर्ज करें। इसके बाद आधार में अंकित मोबाइल नंबर वाहन डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के क्या हैं फायदे

आरसी के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने के कई फायदे हैं। आपको बीमा की वैधता की जानकारी मिलती रहती है। आपको पता होता है कि बीमा कितने दिन तक वैध है। इसके साथ ही प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) एक्सपायरी की भी जानकारी मिलती है। कई राज्यों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर प्रदूषण प्रमाणपत्र बनाने से मना कर दिया है। इसके साथ ही आपको अपने वाहन की फिटनेस और परमिट की वैधता की सूचना समय-समय पर मिलती रहती है। इतना ही नहीं, चालान की सूचना भी आपको मिलती है।

End Of Feed