शहर

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा

भरमौर से चंबा वाहनों के जरिये भेजना शुरू कर दिया है। यात्रा मार्ग में जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं वहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

शिमला : मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए चंबा जिला प्रशासन ने एक वृहद अभियान शुरू किया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद बृहस्पतिवार को एक छोटे हेलीकॉप्टर ने सात फेरे लगाकर 35 बीमार वृद्ध भक्तों को चंबा पहुंचाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में कहा कि प्रशासन ने लगभग 500 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा वाहनों के जरिये भेजना शुरू कर दिया है। यात्रा मार्ग में जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं वहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को वापस लाया गया (फोटो-@SukhuSukhvinder)

गत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंबा जिले, विशेषकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र में हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। मणिमहेश यात्रा 17 अगस्त को शुरू हुई थी और 15 सितंबर तक चलनी थी। झील तक का पारंपरिक मार्ग चंबा–भरमौर–हड़सर है जहां से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर धानचो में रात्रि विश्राम के बाद मणिमहेश पहुंचा जाता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर आपात स्थिति से निपटने के लिए पठानकोट में तैनात किया गया है। बयान के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में मुफ्त भोजन, पेयजल, परिवहन और अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी कई दिनों से भरमौर में बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।

End Of Feed