दिल्ली एनसीआर में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, बिहार में जारी हुआ अलर्ट; जानें मौसम का ताजा अपडेट
Aaj ka Mausam 02 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?, मौसम विभाग की चेतावनी ) Live News Today Updates: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है। इस दौरान कई राज्यों में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। खासतौर से पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, भूस्खलन और फ्लश फ्लैड जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं गंगा, यमुना, ब्यास जैसी कई प्रमुख नदियां उफान पर बह रही हैं। जिसके कारण यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी असम और मेघालय में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पंजाब भी इस दौरान बाढ़ की चपेट में हैं। जिससे फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। बाढ़ के कारण लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दिल्ली एनसीआर में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, बिहार में जारी हुआ अलर्ट; जानें मौसम का ताजा अपडेट
Aaj ka Mausam 02 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?) Monsoon Flood, Cloud Burst, Hail Storm IMD Alert Live News Today Updates: देश में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है, तो कहीं मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। आज हिमाचल प्रदेश और यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का ताजा हाल इस प्रकार है:
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम:
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही मध्यम बारिश होने का भी पूर्वानुमान किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश होने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। झमाझम बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ सकता है। वहीं गुरुग्राम में तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज दफ्तरों और स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का निर्देश भी दिया गया है। राजधानी में आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 5 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा:
यूपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अमेठी के फुरसतगंज में 171.3 मिमी, संभल में 146 मिमी और अलीगढ़ में 153.4 मिमी बारिश हुई। वहीं कासगंज के पटियाली में 95 मिमी, मेरठ में 81.3 मिमी, बांदा में 83.2 मिमी, चित्रकूट के मानिकपुर में 81 मिमी और गोंडा में 65 मिमी बारिश दर्ज हुई। मुरादाबाद में भी सोमवार को झमाझम बारिश हुई। जिसके कारण जलभराव के चलते रेल यातायात पर भी प्रभाव पड़ा। वहीं मथुरा में बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। पीलीभीत में भी जोरदार बारिश हुई। जिससे खेतों में पानी भर गया और फसलें भी डूब गईं।
उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा आज का:
हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से नदियों के किनारे न जाने की चेतावनी दी है। इसी प्रकार, रुद्रप्रयाग में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के किनारों पर मुनादी की जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी सहित कई जिलों में स्कूल लगातार दूसरे दिन बंद रहेंगे।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टी
खराब मौसम और भारी बारिश की चेतावनी को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कल फिर यानी 3 सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी करने का किया ऐलानआज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: नोएडा में झमाझम बारिश का दौर
मंगलवार की दोपहर नोएडा के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। बता दें कि, कल सोमवार को भी दोपहर में जो बरसात का सिलसिला शुरू हुआ वो देर रात तक चला, जिससे कई जगहों पर भारी जलभराव देखा गया। बारिश से नोएडा के तापमान नें काफी गिरावट दर्ज की गई है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा - गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूड़की, लक्सर, मुनस्यारी, डीडीहाट, रानीखेत, जागेश्वर धाम, द्वाराहाट, जानकी चट्टी, पुरोला तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज के साथ तूफान/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है |आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: मूसलाधार बारिश के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के मद्देनजर 250 किलोमीटर के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार को फिर से स्थगित कर दी गयी। बारहमास खुले रहने वाले इस राजमार्ग पर बारिश के कारण समरोली और बनिहाल सेक्टर के बीच कई जगहों पर भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद यातायात स्थगित कर दिया गया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को एक नया निम्न दाब वाला क्षेत्र तैयार होने के कारण ओडिशा में भारी बारिश हुई। साथ ही अगले चार दिनों में और अधिक वर्षा होने की संभावना है। समुद्र में मौसम की दशा मंगलवार और बुधवार को बहुत खराब रहने की संभावना को देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को तीन सितंबर तक ओडिशा तट पर और उसके आसपास के समुद्री इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: गाजियाबाद में बारिश से जलभराव
गाज़ियाबाद में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण शहर के अंडरपास तालाब में तब्दील हो चुके हैं। सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण पुराना लोहा पुल आज शाम से बंद
दिल्ली में यमुना में बढ़ते जलस्तर के कारण पुराना लोहे का पुल आज शाम 04:00 बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस दौरान यातायात को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया जाएगा।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: बिहार के सिर्फ 6 जिलों में अलर्ट जारी
बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। आज प्रदेश में सिर्फ 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के साथ ठनका गिरने की भी आशंका जताई गई है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: गुरुग्राम में आज ऑनलाइन मोड में चलेंगे स्कूल और ऑफिस
गुरुग्राम में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए मंगलवार यानी 2 सितंबर को सभी स्कूलों और दफ्तरों को ऑनलाइन मोड में संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: बारिश के कारण देहरादून के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में आज छुट्टी
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार देहरादून जिले में आज भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। जिसके मद्देनजर जनपद में आज 2 सितम्बर यानी मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आज सुबह भी हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने भी हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। जिस कारण कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: भारी बारिश के कारण राजौरी-सांबा में धंसी जमीन
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण जमीन धंस गई। जिसके बाद 19 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस दौरान राजौरी में 11 और सांबा में आठ घर खाली कराया गया।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: कश्मीर में भारी बारिश से जलमग्न हुई सड़कें
कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार शाम को बारिश हुई। जिसके कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। इस दौरान रेजीडेंसी रोड, टीआरसी चौक और डल गेट समेत अन्य इलाकों में जलभराव होने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में वाहनों को शहर की जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited