आगरा

Agra Encounter: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ज्वेलरी चोरी करने वाले शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Agra News: आगरा पुलिस ने ज्वेलरी स्टोर में गहनों की चोरी करने वाले शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से चोरी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक और चोरी के गहने जब्त किए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि बदमाश के बाद से एक तमंचा कारतूस ,घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और चोरी की गई सफेद धातु की ज्वेलरी बरामद की गई है।

आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश किया गिरफ्तार (फोटो - Canva)

ज्वेलरी स्टोर में की चोरी

पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले आगरा ट्रांस यमुना क्षेत्र के थाने से कुछ ही दूर स्थित एक ज्वेलरी स्टोर का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर बदमाश अंकुश को पकड़ने पहुंची।

भागने का प्रयास कर रहे अंकुश को पुलिस ने रोकने के लिए घेराबंदी की। खुद को फंसता हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंकुश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक और चोरी की ज्वेलरी बरामद की है।

End Of Feed