आगरा

Mathura: बरसाना में राधा अष्टमी पर भारी भीड़; श्रद्धालुओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने संभाले हालात

मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी के अवसर पर भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं के दबाव में बैरिकेडिंग टूट गई और हालात कुछ देर के लिए बेकाबू हो गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और अफवाहों को खारिज किया।

FollowGoogleNewsIcon

Radha Ashtami Barsana 2025: मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी के पर्व पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। श्रद्धालुओं के दबाव में बैरिकेडिंग तोड़ दी गई और भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी असमर्थ नजर आए। श्रद्धालु बैरिकेड के किनारे लगी रेलिंग को कूद-कूद कर पार करते दिखाई दिए।

बिगड़ते हालात को कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अधिकारी लगातार मॉनिटर कर रहे थे। कंट्रोल रूम में कमिश्नर शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौजूद थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने समय पर पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

हालात पर पाया गया काबू

कुछ समय के लिए बैरिकेडिंग खुली रहने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ा, लेकिन जल्द ही हालात पर काबू पा लिया गया। यह वीडियो बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर से कुछ दूरी पर लगे बैरिकेडिंग का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने साफ किया कि किसी तरह की भगदड़ नहीं हुई थी।

End Of Feed