हाथरस में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; दाऊजी महाराज मेले में टेंट गिरने से मचा हड़कंप, कई इलाके जलमग्न

हाथरस में दाऊजी महाराज मेले का टेंट गिरा
Hathras Heavy Rainfall: हाथरस में सोमवार दोपहर करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सामान्य दिनचर्या को पूरी तरह बाधित कर दिया। श्री दाऊजी महाराज मेला परिसर में बारिश के कारण मंदिर के पीछे लगाया गया शिविर का टेंट अचानक गिर गया। उस समय वहां नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता में भाग लेने आए लगभग 100 बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे, जो टेंट के नीचे फंस गए। मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु गौड़ और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा भी उपस्थित थे। शर्मा की पहल पर पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिससे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में तीन बच्चों को मामूली चोटें आईं।
भारी बारिश से हुआ जलभराव
शहर में सोमवार को कुल 23 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। चामड़ गेट, मोहनगंज, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा, नाई का नगला, लाला का नगला, ओडपुरा, रमनपुर और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा तरफरा रोड, कर्बला रोड और बीएच आयल मिल रोड भी जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घरों में घुसा गंदा पानी
बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में घरों में गंदा पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी दफ्तरों और बाजार क्षेत्रों में नालियां ओवरफ्लो हो गईं। वहीं, तेज बारिश के दौरान विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को गिरकर क्रमशः 27 और 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। इस गिरावट से पिछले 10 दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

Noida Fire: मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, छह से ज्यादा कारें जलकर राख, 8 गाड़ियों ने पाया काबू

Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा

Aaj ka Mausam 03 September 2025 LIVE: पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा; जानें आज किन शहरों में बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited