शहर

बकरी चुराने दोस्तों के साथ ससुराल पहुंचा अफरोज़, ससुराल से सीधे जेल पहुंचा

FollowGoogleNewsIcon

शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के मुड़लाय गांव में एक अजीब मामला सामने आया। यहां एक दामाद अपने दो साथियों के साथ अपनी ही ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंच गया। घटना रात करीब 2:30 बजे की है। अफरोज नाम का युवक अपने दो साथी सद्दाम और अरबाज के साथ गांव में बकरी चोरी करने आया था। चोरी करते समय ग्रामीणों ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी 1

जब ग्रामीणों को पता चला कि चोर कोई और नहीं बल्कि उनका ही दामाद है, तो उन्होंने अफरोज की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सीधे जेल भेज दिया गया।

हालांकि ये अपनी तरह का पहला मामला है जब दामाद ही अपने ससुराल में बकरी चुराने के लिए पहुंचा हो। सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने जानकारी दी कि आरोपी अफरोज़ अपने 2 साथियों के साथ बकरी चोरी करने के लिए पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीण आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे थे, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बकरी को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed