भोपाल

मध्य प्रदेश के धार में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से 3 मजदूरों की मौत

Dhar Gas Leak: मध्य प्रदेश के धार जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर फैक्ट्री में रसायन टैंक की सफाई कर रहे थे तभी अचानक जहरीली गैस के रिसाव की वजह से उनकी मौत हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

Dhar Gas Leak: मध्य प्रदेश के धार जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर फैक्ट्री में रसायन टैंक की सफाई कर रहे थे तभी अचानक जहरीली गैस के रिसाव की वजह से उनकी मौत हो गई।

केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से 3 मजदूरों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: iStock)

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित श्री सागर लूब्रीकेंट ऑयल में हुई। धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया की इस हादसे में 30 वर्षीय सुशील कुमार, 35 वर्षीय दीपक और 32 वर्षीय जगदीश की मौत हो गई तथा तीनों के शव इंदौर के महराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल भेज दिए गए हैं।

डावर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के संबध में जब कंपनी के प्रबंधक लोकेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संयंत्र में काम करने के दौरान अचानक गैस लीकेज हुई, जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे, जिससे वे भी इसकी चपेट में आ गए।

End Of Feed