भोपाल

कलेक्टर vs MLA: विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर की शिकायत

एमपी के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच विवाद का सुर्खियों में है। विधायक ने इस घटना की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर को एक पत्र के माध्यम से की। उन्होंने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने की मांग की है।

FollowGoogleNewsIcon

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। विधायक ने कलेक्टर पर खराब व्यवहार और अपमानित करने का आरोप लगाया है। यह आरोप लगाते हुए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर को एक चिट्ठी भी लिखी है। विधायक का कहना है कि जब वे किसानों की समस्याओं पर बात कर रहे थे, तब कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी और उंगली दिखाकर उनका अपमान किया। इस घटना राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

विधायक ने चिट्ठी लिखकर की कलेक्टर की शिकायत (फोटो - Narendra Singh Kushwah Facbook)

काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक कुशवाह ने किसानों को खाद न मिलने और अवैध माइनिंग के आरोप लगाकर कलेक्टर बंगले का तीन घंटे तक घेराव किया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में कलेक्टर उंगली दिखाते हुए दिख रहे हैं, जबकि विधायक गुस्से में मुक्का तानते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद राजस्व अधिकारियों ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेजा।

राजनीतिक तनाव और आगे की मांग

राजस्व अधिकारियों ने अपने ज्ञापन में विधायक पर कलेक्टर बंगले में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया है और कहा है कि इस तरह के व्यवहार से प्रशासनिक अधिकारियों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इस विवाद के बाद, भिंड के बीजेपी जिला अध्यक्ष और मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, हालांकि इसे एक सामान्य मुलाकात बताया गया। यह घटना भिंड में राजनीतिक तनाव का कारण बन गई है और सभी पक्षों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है।

End Of Feed