• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
भोपाल

Bhopal News: भोपाल में आज बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, ईद-मिलाद-उन-नबी के निकलेंगे जुलूस; कई रास्तों पर होगी नो-एंट्री

भोपाल में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को दो प्रमुख जुलूस निकाले जाएंगे। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू किया है, जो दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रही।

Follow
GoogleNewsIcon

Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के अवसर पर शुक्रवार को शहर में दो प्रमुख जुलूस का आयोजन किया गया है। जिनमें हजारों लोगों की भागीदारी रहेगी। जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खास इतंजाम किया है। इसके साथ-साथ यातायात के लिए विशेष डायवर्जन लागू किया गया, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Traffic Police
Photo : iStock

सांकेतिक फोटो (istock)

भोपाल में आज कहां से निकलेगा जुलूस

भोपाल में आज ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर पहला बड़ा जुलूस मंगलवारा क्षेत्र से निकला, जबकि दूसरा जुलूस अशोका गार्डन इलाके से शुरू हुआ। दोनों जुलूसों में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल होंगे, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद रहेंगी।। जुलूस में ऊंट, घोड़े और झंडों के साथ आकर्षक दृश्य देखने को मिलेगा। मंगलवारा क्षेत्र का जुलूस छावनी मंगलवारा से आरंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ेगा। वहीं अशोका गार्डन का जुलूस पुष्पा नगर पुलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा। दोनों ही जुलूसों के मार्गों पर पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। सात ही यातायात को भी डायवर्ट किया है।

  • मंगलवारा से निकलने वाले जुलूस का रास्ता
जुलूस छावनी मंगलवारा, भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैंड मास्टर तिराहा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद, पीरगेट और इमामी गेट चौराहा।
  • अशोका गार्डन से निकलने वाले जुलूस का रास्ता
पुष्मा नगर पुलिया, नवीन नगर रोड, ऐशबाग रोड, सोनिया कॉलोनी चौराहा, दुर्गा धाम मंदिर रोड, परिहार चौराहा, मंडी चौराहा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर ओवरब्रिज और

जिंसी चौराहा।

भोपाल में आज इन रास्तों का करें इस्तेमाल

यातायात पुलिस के अनुसार, दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। न्यू मार्केट, एमपी नगर और मैदा मिल से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। इन वाहनों को सुभाष नगर ओवरब्रिज के जरिए वाहन चालकों को बजरिया तिराहा और संगम तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

  • आज इन रास्तों से बचें
भारत टॉकीज से इतवारा, काली मंदिर से बुधवारा, मोती मस्जिद से बुधवारा, पीरगेट से इमामी गेट की ओर और भारत टॉकीज से छावनी रोड।
  • इन रास्तों का करें इस्तेमाल
रॉयल मार्केट, तीन मोहल्ला, हमीदिया रोड, कमला पार्क, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा और नादरा बस स्टैंड से संगम तिराहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed