MP News: नर्मदापुरम के पावरग्रिड इलाके में मादा तेंदुए की दहशत, स्कूल में 10 दिन की छुट्टी, शुरू हुई ऑनलाइन क्लास

तेंदुए की दहशत
नर्मदापुरम जिले के इटारसी पथरौटा स्थित पॉवरग्रिड इलाके में लगातार मादा तेंदुए के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है। लगातार तेंदुए के दिखाई देने से पूरा पॉवर ग्रिड इलाका दहशत में है। वहीं मादा तेंदुए के शावक का शव मिलने के बाद से पावर ग्रिड के अधिकारी कर्मचारी और दहशत में आ गए है। पॉवर ग्रिड परिसर में स्थित श्री टैगोर विद्या स्कूल में 4 सितंबर से 10 दिनों के लिये अवकाश घोषित कर दिया गया है। 10 दिनों तक स्कूल के टीचरों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। आस पास के गांव के लोगों भी भारी दहशत है, वन विभाग के अफसरों को निर्देश पर गांव के लोगों ने शाम 6 बजे के बाद गांव के बाहर निकलना बंद कर दिया है। रात में गांव के लोगों को अपने जानवरों के लिए पहरेदारी भी करनी पड़ रही है।
तेंदुए के कारण 10 दिन स्कूल में लॉकडाउन
पावर ग्रिड इलाके में मादा तेंदुए के कारण स्कूल में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है और 4 सितंबर से 10 दिनों के लिए बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। वर्तमान में स्कूल के गेट पर प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए है, जो अभी तक सुबह गेट खोलकर पूरे कमरों की जांच करने के बाद स्कूल में बच्चों और टीचरों को प्रवेश दे रहे थे। सिक्योरिटी गार्डों के हाथों में रायफल भी दी गई है। वहीं पूरे परिसर पर सिक्योरिटी गार्ड और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी नजर बनाए हुए है।
मादा तेंदुए के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल
मादा तेंदुए का दिखाई देना और मादा तेंदुए का मृत शावक मिलने से पावर ग्रिड में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी दहशत में नजर आ रहे है। सूरज डूबने के बाद परिसर में रहने वाले आवासों से लोगों ने निकलना बंद कर दिया है। बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। पॉवर ग्रिड प्रबंधक ने कहा कि जब तक तेंदुए को नही पकड़ा जाता है। तब तक शाम के समय घर से नहीं निकलने के आदेश दिये गए है। इसकी साथ ही वन विभाग की टीम ने भी मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए पिंजरों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। वर्तमान में वन विभाग द्वारा जहां जहां तेंदुए का मूवमेंट हो रहा है उन स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए है। वन विभाग की टीम भी पूरे तरह से पावर ग्रिड में मुस्तैद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited