भोपाल

करोड़ों की नशे की फैक्ट्री का मास्टरमाइंड निकला BJP नेता; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, आगर मालवा में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

मध्य प्रदेश में एक बड़े ड्रग तस्करी मामले में बीजेपी नेता राहुल आंजना का नाम सामने आया है। करोड़ों की ड्रग्स बरामदगी के बाद पार्टी ने आरोपी नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। फिलहाल राहुल आंजना फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Madhya Pradesh News: ड्रग्स तस्करी केस में आरोपी बीजेपी नेता राहुल आंजना को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने मामले में एक्शन लिया है। राहुल आंजना पर करोड़ों रुपए की ड्रग्स की तस्करी का आरोप है। फिलहाल राहुल आंजना फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आगर मालवा में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया।

राहुल आंजना (फाइल फोटो)

पुलिस ने करोड़ों की केटामाइन और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन और उपकरण जब्त किए। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि मामले में मुख्य आरोपी राहुल आंजना फरार है। राहुल आंजना बीजेपी का नेता और कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी बताया जाता है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की है। पुलिस के आंकलन के मुताबिक ज़ब्त किए गए केमिकल से करीब 350 करोड़ की एमडी ड्रग बनाई जा सकती है।

ये चीजें हुईं जब्त

दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगर-बडौद रोड पर खड़ी दो कारों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके कार की तलाशी ली। पुलिस को आर्टिगा और इग्निस कार से करीब 9 किलो 250 ग्राम केटामाइन, 6 ग्राम एमडी, 12 किलो अमोनियम क्लोराइड और 35 लीटर केमिकल मिला। इसके साथ में कुछ उपकरण, लैब का सामान और ग्राम पंचायत की सील जब्त की गई।

End Of Feed