भोपाल

Jabalpur News: सिविल लाइन में फिल्मी स्टाइल से हमला, नकाबपोश बदमाशों ने घर पर फेंका पेट्रोल बम; देखें CCTV Video

Jabalpur Petrol Bomb Attack: जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक घर पर दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। यह हमला गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुआ। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
jabalpur bomb attack

घर पर पेट्रोल बम से हमला

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन इलाके से सामने आया है, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश बाइक पर आते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें से एक बदमाश ने पेट्रोल बम निकालकर घर की ओर फेंका, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

गणेश विसर्जन पर हुआ विवाद

यह हमला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा रजक के घर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गणेश विसर्जन के मौके पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें कृष्णा रजक पर मारपीट के आरोप लगे थे। इस विवाद के बाद जब कृष्णा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा, इसी दौरान उसके घर पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया।

बदमाशों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच

पुलिस का मानना है कि यह हमला उसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited