भोपाल

MP News: कुत्तों का फिर दिखा आतंक, सिवनी में घर लौट रहे बच्चे को दौड़ाकर घेरा; CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बारापत्थर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला, जब घर लौट रहे एक मासूम बच्चे पर झुंड ने हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पड़ोसियों की ने समय रहते बच्चे को सुरक्षित बचाया। अब लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बारापत्थर इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां अपने घर लौट रहे एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्चे को कुत्तों ने काटने की कोशिश की, पड़ोसियों ने शोर सुनकर कुत्तों को भगाया तब जाकर कहीं बच्चा बच पाया।

बच्चों को घेरकर भौंकते कुत्ते

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा रोज की तरह कोचिंग से घर लौट रहा था। तभी सड़क किनारे बैठे आवारा कुत्तों ने बच्चे को दौड़ाकर अचानक घेर लिया और काटने की कोशिश की। घबराए बच्चे ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

पड़ोसी बने देवदूत

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग तुरंत बाहर आए और लाठी-डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर तत्काल नियंत्रण के उपाय किए जाएं, ताकि बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

End Of Feed