भोपाल

सीएम मोहन यादव का हॉट एयर बैलून हादसे से बचा; तेज हवा से उड़ान में हुई परेशानी, लगी आग

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने रात्री विश्राम के बाद आज शनिवार सुबह हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होने से बैलून नहीं उड़ सका, वहीं उसका निचला हिस्सा भी जल गया, जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
cm mohan yadav hot air balloon fire

तेज हवा के कारण रद्द हुई उड़ान

Mandsaur: मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित गांधीसागर फेस्टिवल के दौरान शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में नाइट हाल्ट के बाद हॉट एयर बैलून की सवारी करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैलून की ट्रॉली में सवार हुए, हवा की रफ्तार ने स्थिति बिगाड़ दी।

जानकारी के मुताबिक हवा की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जिसके चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका। इस दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और सिक्योरिटी गार्ड्स ने बैलून की ट्रॉली को संभाल लिया, जिससे मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, पर्यटन विभाग ने इस आयोजन और हॉट एयर बैलून संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी लल्लू जी एंड संस को सौंपी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited