भोपाल

Driver Dadi का निधन, 90 की उम्र में सीखा था कार चलाना, ड्राइव करके जाती थी मंदिर और बाजार

एमपी के देवास की रहने वाली ड्राइवर दादी रेशमा बाई तंवर का हाल ही में निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में कार चलाना सीखा था और हाईवे पर कार चलाने की उनकी एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसकी सराहना खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

FollowGoogleNewsIcon

'Age is Just a Number' लाइन को सही साबित करने वाली ड्राइवर दादी का हाल ही 94 साल की उम्र में निधन हो गया। लोग उन्हें सुपर दादी कहकर भी पुकारते थे। इतना ही नहीं, उनके जज्बे और कुछ नया कर सीखने की चाह को देख एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनकी सराहना की थी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। आइए आज आपको ड्राइवर दादी के बारे में बताते हैं।

कौन है ड्राइवर दादी

ड्राइवर दादी या सुपर दादी के नाम से मशहूर दादी रेशमा बाई तंवर देवास जिले की बिलावली की रहने वाली थी। वह अपनी अनोखी जीवनशैली के लिए जानी जाती थी। आज से करीब 4 साल पहले जब दादी 90 साल की थी, उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसी वीडियो के बाद दादी को 'ड्राइवर दादी' कहा जाने लगा था। दरअसल, उन्होंने 90 साल की उम्र में कार चलानी सीखी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में वह देवास हाईवे पर कार चलाते हुए नजर आई थीं।

ड्राइवर दादी (फोटो - शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पोस्ट)

हाईवे पर कार चलाने वाली उनकी यह वीडियो लोगों को खुब पसंद आई और यह वायरल भी हुई थी। उनकी इस वीडियो को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि 'दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।' उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा की 'उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए!'

End Of Feed