भोपाल

Bhopal Metro: भोपाल में मेट्रो तो चली नहीं, लेकिन सड़कें हुई खराब, 50 हजार की आबादी खराब रास्तों से परेशान

एमपी के भोपाल में 2018 से शुरू मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। इसके चलते सुभाष नगर से एम्स तक फैले 6.22 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो सेवा कब शुरू होगी, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। लेकिन निर्माण कार्य के चलते सात साल से यहां सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Bhopal Metro: भोपाल के निवासियों को मेट्रो का लाभ जल्द से जल्द देने के लिए मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम चल रहा है। बता दें कि मेट्रो कॉरिडोर का काम यहां 2018 में शुरू हुआ था। 7 साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर रूट पर मेट्रो का संचालन कब होगा। इस परियोजना के चलते यहां सड़कों की स्थिति खराब होती जा रही है। इस रास्ते पर यात्रा करने वाले लोगों की बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मानसून का आना लोगों के लिए परेशानी और बढ़ा सकता है। कीचड़, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस बीच मेट्रो रेल कंपनी से सवाल किए जा रहे हैं कि कब परियोजना का काम पूरा होगा और कब सड़कों की स्थिति सुधरेगी। इससे लगभग 50,000 लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

भोपाल में मेट्रो के निर्माण के चलते खराब हुई सड़कें

सड़कों को मोटरेबल बनाने का जिम्मा मेट्रो रेल कंपनी का

बता दें कि ट्रैफिक की समस्या को नियंत्रित करने और यात्रियों के लिए सड़कों को मोटरेबल बनाने की जिम्मेदारी मेट्रो रेल कंपनी की है। बताया जा रहा है कि सुभाष नगर से आरबीआई तक 1.6 किलोमीटर सड़क में से 400 मीटर सड़क के हिस्से की स्थिति बहुत खराब है। यहां जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी है। बारिश होने से यह हिस्सा बहुत फिसलन भरा हो जाता है। गड्ढे में पानी भरने के कारण हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं आयकर विभाग के ऑफिस के बाहर भी सड़क बहुत खराब है, जिससे यात्रा करने में वाहन चालकों को बहुत परेशानी होती है।

End Of Feed