उज्जैन में एक चौंकाने वाला अपहरण और फिरौती का मामला सामने आया है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने एक युवती ने जाल में फंसाया और उज्जैन बुलाकर उसकी ही कार में बंधक बना लिया। युवती के साथ तीन अन्य महिलाएं और दो पुरुष भी शामिल थे। आरोपियों ने राहुल से मारपीट की और उसके परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
Ujjain News: उज्जैन की ये कहानी किसी फिल्म के प्लॉट से कम नहीं है। दरअसल चिमंजन थाना इलाके की गरोठ रोड पुलिया से एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और फिरौती का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राहुल राठौर नाम के प्रॉपर्टी डीलर की इंस्टाग्राम पर जबलपुर की रहने वाली एक युवती से दोस्ती हुई। करीब 1 महीने की दोस्ती के बाद एक दिन युवती अचानक उज्जैन पहुंच गई और राहुल को मिलने बुला लिया। जब राहुल बताई जगह पर पहुंचा तो लड़की ने उसे उसकी ही गाड़ी में बंधक बनाकर रख लिया। इस दौरान उसके साथ पहले से ही तीन युवतियां और दो युवक मौजूद थे। सभी ने मिलकर पहले राहुल के साथ मारपीट की और फिर उसी की कार में उसे खींच कर बैठा लिया। आरोपियों ने राहुल के घरवालों से 50 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की।
इंस्टाग्राम की दोस्त ने ही कर लिया अपहरण (सांकेतिक तस्वीर)
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि राहुल राठौर निवासी तुलाहेड़ा घट्टिया क्षेत्र में प्रॉपर्टी का काम करता है। कुछ दिन पहले राहुल की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए आयुषी उर्फ कृतिका नामक युवती से हुई। उसने खुद को जबलपुर की रहने वाली बताया। शुक्रवार को युवती ने राहुल से कहा कि वह उज्जैन आई हुई है। यहां गरोठ रोड पर पुलिया के समीप उससे मुलाकात हो सकती है। राहुल अपनी कार लेकर युवती से मिलने के लिए उज्जैन आ गया। यहां गरोठ रोड पुलिया पर वह युवती से मिला, कुछ समय बाद उसे तीन युवतियों और दो युवकों ने घेर लिया। सभी ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। आरोपी पीड़ित राहुल राठौर को उसी की कार में ही जबरदस्ती बैठाकर ले गए। आरोपी 8 घंटे तक घूमते रहे। इस बीच आरोपियों ने राहुल के परिवार वालों को फोन कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की। काफी देर की बातचीत के बाद परिवार और अपहरणकर्ताओं के बीच में 15 लाख में सौदा तय हुआ।
इसी दौरान राहुल के परिवार वालों ने चिमनगंज पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी राहुल राठौर को लेकर शाजापुर की ओर गए हैं। पुलिस को पीछे आता देखकर आरोपी घबरा गए और काफी तेज गाड़ी चलाने लगे। इसी दौरान गाड़ी पलट गई। अचानक खेत में गाड़ी पलटने से राहुल राठौर बदमाशों के चुंगल से बाहर आ गया और पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है, कि क्या वो किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं या फिर उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है।
650 किमी तक दौड़ाते रहे गाड़ी
पीड़ित राहुल राठौर ने बताया कि करीब 22 दिन से लड़की उसके संपर्क में थी। उसने पहले पूछा कि वो क्या काम करता है। राहुल ने जब बताया कि वो प्रॉपर्टी का काम करता है तो उसने कहा कि वो प्रॉपर्टी लेना चाहती है और मिलने बुलाया। राहुल ने कहा कि मैं लड़की से मिलकर बात कर ही रहा था, कि उसने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथियों ने मुझे पीछे वाली सीट पर दबा दिया और उसके बाद कई टोल तोड़ते हुए निकले, ये लोग मुझे जंगल में ले कर गए, टॉर्चर किया और पैसे मांगे। इसी दौरान पैसों के लिए मैंने अपने जीजा जी को कॉल किया। राहुल के मुताबिक वो कुल 6 लोग थे जिसमें 2 पुरुष और 4 महिला थी। आरोपियों ने करीब 650 किमी गाड़ी चलाई है। इस दौरान आरोपी पीड़ित को अलग अलग जिलों में ले कर गए। पीड़ित राहुल ने बताया कि आरोपियों ने उससे चेन, अंगूठी, 10 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके अलावा उसकी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि गाड़ी पलट गई और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।