चण्डीगढ़

Punjab Weather: पंजाब में बाढ़ का कहर, उफान पर नदियां-कई गांव जलमग्न; आज 9 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट

Punjab Ka Mausam (पंजाब में आज का मौसम कैसा रहेगा) 01-September-2025 अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, जालधंर में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: पंजाब में आज सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लुधियाना, पठानकोट समेत 9 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर समेत कई जिलों के गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Punjab Weather Today (पंजाब में आज का मौसम कैसा रहेगा) 01-September-2025: पंजाब में मौसम कहर बरपा रहा है। बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। हालांकि पंजाब को अभी आफत वाली बारिश से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है।

पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट-फाइल फोटो (PTI)

पंजाब में आज किन शहरों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 9 जिलों में बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। वहीं अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मोहाली और बरनाला में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, और मानसा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान सभी जिलों में बिजली गिरने और तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है।

पंजाब में कहां-कहा हुई बारिश

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अमृतसर में 18 मिमी, लुधियाना में 16.7 मिमी, पटियाला में 80 मिमी, फरीदकोट में पांच मिमी, फिरोजपुर में 4.5 मिमी, होशियारपुर में 26 मिमी, मानसा में 14 मिमी और श्री आनंदपुर साहिब में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। चंडीगढ़ में भी बारिश हुई और शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 41.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

End Of Feed