चण्डीगढ़

Punjab Flood Relief: ड्रोन के जरिए बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचा रही भगवंत मान सरकार

पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए राज्य की भगवंत मान सरकार ने ड्रोन सेवा शुरू की है। अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट में ड्रोन के जरिए राशन, पानी, दवाइयां और जरूरी सामान छतों तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीमें लगातार जुटी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार से जूझ रहा है। कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हुए हैं। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। यह पहल है ड्रोन के जरिए जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने की। यह तकनीक आधारित अभियान उन सैकड़ों लोगों के लिए जीवनरेखा बन गया है, जिन तक नावें और गाड़ियां भी नहीं पहुंच पा रही थीं।

पंजाब में ड्रोन से पहुंचाई जा रही बाढ़ राहत सामग्री

अमृतसर, गुरदासपुर, अजनाला, फाजिल्का और पठानकोट जैसे प्रभावित इलाकों में ड्रोन लगातार सक्रिय हैं। इन ड्रोन के जरिए सूखा राशन, पीने का पानी, जरूरी दवाइयां, बच्चों के लिए दूध, बुजुर्गों की दवाएं, महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड और टॉर्च जैसी आवश्यक वस्तुएं सीधे प्रभावित लोगों की छतों पर पहुंचाई जा रही हैं। कई बार ये ड्रोन 10 से 15 किलोमीटर तक उड़कर उन गांवों में पहुंच रहे हैं, जहां लोग दो-तीन दिनों से मदद का इंतजार कर रहे थे।

End Of Feed