चण्डीगढ़

ABVP ने पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में रचा इतिहास, गौरव वीर सोहल बने अध्यक्ष; पढ़ें वाइस प्रेसिडेंट पद पर किसने मारी बाजी

पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में ABVP ने इतिहास रच दिया है। पहली बार एबीवीपी के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। गौरव वीर सोहल ने 2953 वोट लेकर जीत हासिल की है। पहली बार ABVP के किसी उम्मीदवार ने यूनिवर्सिटी में चुनाव जीता है। गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय, सेक्टर 26 में बीकॉम तृतीय वर्ष की भूमि अध्यक्ष चुनी गई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Punjab University Student Election: पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में ABVP के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है। गौरव वीर सोहल ने 2953 वोट लेकर जीत हासिल की है। पहली बार ABVP के किसी उम्मीदवार ने यूनिवर्सिटी में चुनाव जीता है। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए साथ यूनियन से अश्मित सिंह ने 3249 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक डागर ने जीत हासिल की है। उन्हें 3262 वोट मिले। इन्होंने चार संगठनों के साथ गठबंधन करके यह जीत हासिल की है। इसके अलावा, जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए मोहित मंडेरा ने 3128 वोट के साथ जीत दर्ज की।

Punjab University Student Election: एबीवीपी उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।(फोटो साभार: ABVP)

गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष बनीं भूमि

गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय, सेक्टर 26 में बीकॉम तृतीय वर्ष की भूमि अध्यक्ष चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष अकोईजाम जेसिता बीए तृतीय वर्ष, सचिव दिव्या जे. मांगैन बीसीए द्वितीय वर्ष और संयुक्त सचिव वंशिका बीएससी प्रथम वर्ष चुनी गई हैं।

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की अध्यक्ष बनीं खुशी

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की अध्यक्ष खुशी बन गई हैं। खुशी ने कहा कि हम सबके हैं और सब मेरे। मैं सबके लिए काम करूंगी। हम सभी को मिलकर छात्राओं के कल्याण के लिए काम करना है।

End Of Feed