दिल्ली

दिल्ली में नशे के गिरोह का भंडाफोड़; 1 किलो से अधिक हेरोइन के साथ 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 1.012 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया है और इनपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली में अवैध नशे का कारोबार को एक और चपत लगी है। आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के हत्थे तीन तस्कर चढ़े हैं, जिनके पास से 1.012 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रुपए बैठेगी।

तीन ड्रग पेडलर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर | iStock)

मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सबसे पहले भलस्वा डेयरी इलाके के कलांदरा कॉलोनी, सर्विस रोड से एक महिला को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार महिला की पहचान अफसाना (23), पत्नी अब्दुल माजिद उर्फ चिंटू, निवासी सी-571, ब्लॉक-सी, जहांगीरपुरी के रूप में हुई। इस संबंध में एफआईआर संख्या 590/25 दर्ज की गई और अफसाना को गिरफ्तार किया गया।

पांच खेप में बरामद हुई हेरोइन

अफसाना से हुई गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी कर दो सप्लायरों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में नरेंद्र (37) और उनकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी (35) शामिल हैं। दोनों फ्लैट नंबर-15, दूसरी मंजिल, राज कन्हैया अपार्टमेंट, ब्लॉक-ए, हिमगिरि एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली के निवासी हैं। नरेंद्र को परिवहन प्राधिकरण, बुराड़ी के सामने से उसकी स्कूटी के साथ पकड़ा गया, जबकि ज्योति उर्फ मानशी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

End Of Feed